Pin It

Widgets

Always have high goals in life ( अपनी सोच हमेशा ऊँची रखें): Inspirational story in Hindi

एक आदमी ने देखा कि एक गरीब
बच्चा उसकी कीमती कार को बड़े गौर से
निहार
रहा है।
आदमी ने उस लड़के को कार में बिठा लिया।
लड़के ने
कहा:- आपकी कार बहुत अच्छी है, बहुत
कीमती होगी ना ?
आदमी:- हाँ, मेरे भाई ने मुझे गिफ्ट दी है।
लड़का (कुछ सोचते हुए):- वाह ! आपके भाई कितने
अच्छे हैं । आदमी:- मुझे पता है तुम क्या सोच रहे
हो, तुम भी ऐसी कार चाहते हो ना ?
लड़का:- नहीं ! मैं आपके भाई की तरह
बनना चाहता हूँ।
आज का विचार
अपनी सोच हमेशा ऊँची रखें,
दूसरों की अपेक्षाओं से

कहीं ज्यादा ऊँची

No comments:

Post a Comment