Pin It

Widgets

Gharelu nuskhe for Dandruff: Home remedies in Hindi





Home remedies for Dandruff in Hindi..

 रूसी के लिए  घरेलु नुस्खे। 

१) २ चमच्च मेथी के बीज को पानी  में रात भर भिगोयें और अगली सुबह उन्हें पीस कर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को  सर पर लगाएं और आधे घंटे  के लिए छोड़ दें।  इसके बाद सर को शिकाकाई या रीठा  से धो लें। यह सबसे अच्छा घरेलु उपाय है।  इस उपाय से आप दो ही दिनों में आश्चर्यजनक परिणाम देखेंगे। 

२) ताज़ा नींबू का रस रूसी से लड़ने में बहुत मदद करता है। बाल धोने से पहले २ चमच्च नींबू का रस अपने सर पर लगाएं और फिर १० मिनट बाद बाल धो लें।  यह न  ही सिर्फ रूसी से छुटकारा पाने में  मदद करता है , पर यह आपके बालों को चमक भी देता है। 

३) लौकी के जूस को सर पर लगाने से भी रूसी से लड़ने में मदद मिलती है।  

४) Beetroot रूसी के इलाज़ में लाभदायक होता है।  इसके सर और जड़ को पानी में उबाल कर अपने सिर को इस पानी से मालिश करें।  

No comments:

Post a Comment