Pin It

Widgets

Gharelu nuskhe for eyes, back pain and constipation (घरेलु नुस्खे)





Home remedies (घरेलु नुस्खे )for Eyes, Back Pain and Constipation. Now you don't have to buy expensive medicines to get rid of constipation and back pain. Try these home remedies (Gharelu nuskhe).

१) नेत्र ज्योति बढ़ाने हेतु प्रयोग 

बादाम की गिरी , मोती सौंफ तथा मिश्री तीनो को बराबर मात्रा में लेकर पीस लें। इसमें से प्रतिदिन एक चमच्च की मात्रा में एक गिलास दूध के साथ रात को सोते समय लेने से आँखों की रोशनी बढ़ती है। 

२) कब्ज़ 

आयुर्वेद में कब्ज़ को सब रोगोँ का मूल कहा गया है।  अतः पेट को सदैव साफ़ रखना चाहिए।  देर रात को कुछ भी खाने से बचें तथा सोने से पूर्व एक चमच्च त्रिफला चूर्ण गुनगुने पानी से सेवन करें , इससे पेट में कब्ज़ नहीं रुकेगा। 

३) कमर दर्द 

१०० ग्राम सरसों के तेल में २० ग्राम देशी कपूर डालकर रख दें।  जब कपूर अछि तरह से गाल जाये तब कमर पर इस तेल की मालिश करें , कमर दर्द में लाभ मिलेगा। 

No comments:

Post a Comment