Who in the world doesn't want to be liked by other people. We try numerous ways to make a good social impact and try to impress people. What is the secret behind others liking you? Here are just 3 simple ways described in Hindi by which people will like you for sure.
लोगों के पसंदीदा कैसे बनें?
१) जब लोग आपका मज़ाक उड़ाना चाहते हैं , तो उनका साथ दें , उनके साथ अपने ऊपर किये हुए मज़ाक पर हँसे। उनसे नाराज़ न हो और न ही अपने आप को बचाने की कोशिश करें अपितु उनके साथ नके मज़ाक में शामिल हों। वो आपको बहुत ही सरल व्यक्ति समझेंगे।
२) जब लोग किसी दूसरे का मज़ाक उड़ाना चाहें तो उनके साथ शामिल न हों। चुप चाप रहें और उस वक़्त कुछ न बोलें। सबके जाने के बाद जिस व्यक्ति का मज़ाक उड़ाया गया था उससे बात करें। वो आपको अच्छा व्यक्ति समझेंगे।
३) जब भी लोग अपनी बात आपसे कहना चाहें या कुछ बताना चाहें तो उनकी बातों को गौर से सुनें और कुछ न बोलें। उनकी बातों में दिलचस्पी लें और सबसे महत्वपूर्ण बात की उनकी की गयी बातों को किसी दूसरे को न बताएं , बस अपने तक ही रखें। इससे लोगों का आप पर यकीन बढ़ेगा।
४) बनावटी न रहें - जो आपके मन में है वाही अपनी जुबां पर रखें। दूसरे लोगो को सच्चे व्यक्ति अच्छे लगते हैं। बनावटी लोगों को लोग नापसंद करते हैं।
No comments:
Post a Comment