Home remedies for vomiting and nausea.
उलटी और जी मतलाने के लिए घरेलु नुस्खे।
१) बर्फ का टुकड़ा चूसने से उलटी नियंत्रित होती है।
२) २- ३ करी पत्ते के जूस को नींबू के जूस के साथ मिलाएं , अगर आप चाहें तो इसमें थोड़ी से चीनी भी मिला सकते हैं। इससे पीने से उलटी और मतली में आराम मिलता है।
३) लौंग के पाउडर को शहद के साथ मिला कर चूसने से उलटी को नियंत्रित करता है।
४) २-३ लहसुन के तुड़को को पानी या दूध के ३/४ कप में उबालें और उबाल कर आधा कप पानी कर दें। इसे पीने से सारे पाचन के विकार दूर हो जाते हैं।
५) १/२ चमच्च अदरक के जूस के साथ १ चमच्च नींबू का रस मिलाएं। उसमें १ चमच्च पुदीना का जूस और थोड़ा सा शहद मिलाकर पीने से बहुत आराम मिलता है।
६) एक पके हुए केले पर थोड़ी पीसी हुई चीनी और छोटी इलाइची का पाउडर डाल कर खाने से काफी आराम मिलता है।
७) १/२ चमच्च जीरा पाउडर खाएं।
८) अदरक वाली चाय या अदरक के छोटे टुकड़े चूसने से आराम मिलता है।
९) पीसी हुई दालचीनी और अदरक के टुकड़ो को साथ खाने से उलटी आनी बंद हो जाती है।
No comments:
Post a Comment