Home remedy for sore throat in Hindi.
गले दर्द के घरेलु नुस्खे।
१) गरम पानी में थोड़ा नमक मिलाकर गार्गल करें। यह गले के दर्द के लिए सबसे अच्छा घरेलु उपचार है। यह कैंसर की संभावना को भी कम करता है और गले दर्द में भी तुरंत आराम मिलता है।
२) नीम के कुछ पत्तों को पीस कर पानी में मिलाएं। उसे छान लें और गरम कर लें। इसमें थोड़ा सा शहद मिलकर गार्गल करें।
३) १ चमच्च नीम्बू का जूस में १ चमच्च शहद मिलाएं। इसे दिन में २-३ बार लेने से आराम मिलता है।
No comments:
Post a Comment