Pin It

Widgets

सामूहिक कार्य की सफलता : How to win for a team


Team work is very important for success. Every individual have to work individually for a team to make a successful team. Remember a team is as strong as it's weakest link.So every person in the team needs to give their best to bring the best out of a team. Here is a short story in Hindi which tells how a team can fail if everyone thinks other person will do their work.


एक बार किसी गाँव के जागीरदार ने एलान करवाया कि कल एक बडी दावत हैं,, उसमें खीर बनाने के लिये प्रत्येक घर से एक-एक लीटर दूध गाँव के बीच रखे,, बडी कडाही मे लाकर डालना हैं।।दूसरे दिन मुँह अंधेरे ही लोगों ने कडाही मे दूध डालना शुरू कर दिया,, लेकिन जब सुबह देखा तो कडाही पानी से भरी थी,, मतलब हर गाँववाला यह सोचकर पानी डाल गया कि बाकी सब तो दूध डाल ही रहे हैं।।तो मेरे पानी का क्या पता चलेगा |

साथियों प्रत्येक व्यक्ति का ईमानदारीपूर्वक किया गया प्रयास ही किसी सामूहिक कार्य को सफल बना सकता हे।।यह सोचना कि बाकी लोगों के प्रयासों से ही मेरा भी काम हो जायेगा|

* असफलता की शुरुआत यहीं से होती हैं |

No comments:

Post a Comment