The key to success is to work hard. Tough times make you better. Every time you come out of a tough situation you become a stronger person than before. Do not fear from tough times, just stay there, fight with it and rise from it. Here is a short analogy how milk is turned into oil which lasts longer than milk.
संघर्ष ही जीवन का सत्य है ।
दूध उपयोगी है....किंतु
एक ही दिन
के लिए।
फिर वो बिगड
जाता है।
दूध में एक
बूंद छाछ डालने
से वह दही
बन जाता है।
जो केवल एक
और दिन टिकता
है।
दही का मंथन
करने पर मक्खन
बन जाती है।
यह एक और
दिन टिकता है।
मक्खन को उबालकर
घी बनता है
और घी कभी
बिगडता नहीं।
एक दिन में
बिगडने वाले दूध
में- ना बिगड़ने
वाला घी छिपा
है।
इसी तरह आपका
मन अथाह शक्तियों
से भरा है।
उसमे कुछ सकारात्मक
विचार डालो।
अपने को मथो..
अर्थात..
चिंतन करो..
और अपने जीवन
को तपाओ।
आप कभी न
ख़राब होने वाले
व्यक्ति बन जाओगे।
No comments:
Post a Comment