Difference between successful and unsuccessful people
सफल और असफल व्यक्ति के भेद
सफल व्यक्ति :
१) सफल व्यक्ति जब गिर जाते हैं तो उनकी प्रतिक्रिया होती है की वह तुरंत उठ कर खड़े हो जाते हैं । उस बात से सबक सीख लेते हैं, गिरने की बात भूलकर और ऊपर की तरफ बढ़ने लगते हैं ।
२) सफल व्यक्ति अपनी बड़ी सोच से मिटटी को भी सोना बना देता है ।
३) सफल व्यक्ति को अपने मस्तिस्क पर पूरा भरोसा और नियंत्रण होता है। इनका मस्तिष्क कभी भी कबाड़ी की दूकान की तरह नहीं बनता कि जो आया , भर लिया ।
४) सफल व्यक्ति जिस किसी से भी मिलते हैं मुस्कुरा कर ही मिलते हैं और अछि सेहत, ख़ुशी और तरक्की की ही बात करते हैं ।
५) सफल व्यक्ति आज और अभी क पल में रहते हैं । यही उनकी ख़ुशी का राज़ है ।
६) सफल व्यक्ति good listener होते हैं । वह अपनी बात कम और दूसरों की ज्यादा सुनते हैं ।
७) सफल व्यक्ति अपनी सीखने की खिड़की हमेशा खुली रखते हैं ।
८) सफल व्यक्ति हमेशा जीवन की सुखदायक घड़ियों का ही ज़िक्र करते हैं
९) सफल व्यक्ति की सफलता का राज़ है, दूसरों को महत्वपूर्ण महसूस कराना । इसलिए इनके पास बैठना सबको पसंद आता है ।
१०) सफल व्यक्ति महत्वहीन बातों , छोटी छोटी गलतियों को नज़र अंदाज़ कर देते हैं ।
११) सफल व्यक्ति ज्यादा काम करते हैं और ज्यादा असरदार तरीके खोजते हैं । सबकी मदद करने हेतु तैयार रहते हैं ।
१२) सफल व्यक्ति ऊँचा लक्षय बनाते हैं । इनकी सफलता का राज़ है - "बड़ी सोच का बड़ा जादू "।
असफल व्यक्ति :
१) असफल व्यक्ति गिर जाते हैं तो दुबारा नहीं उठ पते , वहीँ पड़े रहते हैं । कहराते हुए अपने चोट को सहलाते रहते हैं और सबको बार बार बताते हैं कि देखो - मैं गिर गया ।
२) असफल व्यक्ति अपनी छोटी सोच से सोने को भी मिटटी बना देता हैं ।
३) असफल व्यक्ति को अपनी सोच पर बिलकुल भी नियंत्रण नहीं होता । इनका दिमाग पब्लिक बस की तरह होता है , जो कुछ भी मिला उसे दिमाग में बिठा देते हैं ।
४) असफल व्यक्ति जिस किसी से भी मिलते हैं यो चेहरे पर चिंता की लकीरें लेकर मिलते हैं और हमेशा अस्वस्थ शरीर , दुःख और नाकामयाबी की ही बात करते हैं ।
५) असफल व्यक्ति हमेशा पास्ट या फ्यूचर में ही रहते हैं । यही उनकी दुःख का सबसे बड़ा कारण होता है ।
६) असफल व्यक्ति अत्यधिक बोलते हैं । वह दुसरो की काम सुनते हैं ।
७) असफल व्यक्ति का नजरिया होता है - "मुझे सब कुछ मालूम है"।
८) असफल व्यक्ति हमेशा जीवन की दुखभरी दास्ताँ सुनाने के लिए तैयार मिलेंगे ।
९) असफल व्यक्ति हमेशा अपने आप को बहुत महत्वपूर्ण समझते हैं ।
१०) असफल व्यक्ति छोटी छोटी गलतियों को बड़ा बड़ा कर के दिखाते हैं और राई का पहाड़ बना देते हैं ।
११) असफल व्यक्ति हमेशा काम से बचने का तरीका ढूंढ़ते हैं और केवल अपने ही फायदे के बारे में ही सोचते हैं।
१२) असफल व्यक्ति छोटे लक्ष्य बनाते हैं ।
आप में कौन से गुण ज्यादा हैं?
No comments:
Post a Comment