खांसी के लिए घरेलु नुस्खे
१) ३ दाने काली मिर्च के साथ एक चुटकी कला जीरा लें और इस मिश्रण को खा लें। इससे खांसी में आराम मिलता है।
२) एक गरम तवे पर लौंग को भून लें और उसे मुह में रखकर चूसें। यह खांसी में लाभदायद होता है।
३) अंगूर ठण्ड के इलाज़ में काफी मदद करते हैं। एक कप अंगूर का जूस लें और उसमे शहद मिलकर पियें। इससे आपको खांसी में राहत मिलेगी।
४) १ कप पानी को उबाल लें और उसमें १ चमच्च हल्दी और एक चमच्च अजवाइन डालें। इसे आधा होने तक उबालें। उसमें एक चमच्च शहद मिलाकर दिन में २ बार पियें।
५) बादाम सुखी खांसी के लिए बहुत ही अचे होते हैं। रात भर के लिए ७ बादाम को पानी में भिगो कर रख दें। सुबह उनके ऊपर की त्वचा को चील दें और अंदर की सफ़ेद गिरी को निकाल लें। अब उसे पीस लें और उसमें २० ग्राम माखन और चीनी मिला कर एक पेस्ट बना लें। उसे दिन में दो बार लें - एक बार सुबह और एक बार शाम को। आपकी खांसी शांत हो जाएगी।
No comments:
Post a Comment